स्विफ्ट डिजायर कार का अनियंत्रित होकर मुड़ियानी के पास खाई में गिर गई। आज दिनाक 01.02 2024 को समय लगभग 09:48 सुबह पुलिस कन्ट्रोल रूम चम्पावत द्वारा जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, चम्पावत को सूचना दी गयी कि तहसील चम्पावत अन्तर्गत एन एच व-09 में मुडियानी के पास 01 स्विफ्ट डिजायर कार UK03-9357 अनियंत्रित होर खाई में गिर गयी थी जिसमें 04 व्यक्ति सवार थे। जिन्हें पुलिस की हिल पेट्रोल यूनिट और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू किया गया । हिल पेट्रोल यूनिट के सिपाही जीवन सौन, दुर्गा नाथ ग्रामीण कैलाश महारा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुष्पा महरा ने घायलों को रेस्क्यू करने में मदद की । घायलों को निकाल कर 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय चम्पावत में भेजा गया जिसमें से 03 व्यक्ति सामान्य घायल हैं व1 व्यक्ति को गंभीर चौटें आयी है।
घायलों के नाम और पता मदन लाल पुत्र बद्री प्रसाद, उम्र-58 वर्ष, निवासी लाल इमली पडाव निकट अम्बेडकर पार्क टनकपुर जिला चम्पावत। गणेश राम पुत्र दलीप राम, उम्र 45 वर्ष, निवासी संजय नगर बिन्दुखत्ता लालकुआ, जिला नैनीताल।
विनय कुमार पुत्र महेश राम, उम्र 33 वर्ष, निवासी लाल ईमली पड़ाव निकट अम्बेडकर पार्क टनकपुर जिला चम्पावत। अरनव कुमार पुत्र री मनोज कुमार, उम्र 18 वर्ष, निवासी निवासी लाल ईमली पड़ाव निकट अम्बेडकर पार्क टनकपुर जिला चम्पावत।
शामिल हैं।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे