April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत फोर्ती में लगा बहुद्देश्यीय शिविर

बहुद्देश्यीय शिविर का फोर्ती के लोगों ने उठाया लाभ

लोहाघाट। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से फोर्ती गांव लोहाघाट में बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया।
मंगलवार को फोर्ती के रामलीला मैदान में विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शिवानी पसबोला की अध्यक्षता में आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में पुलिस, स्वास्थ्य, बाल विकास, समाज कल्याण, उद्यान, कृषि, खाद्य पूर्ति, राजस्व, शिक्षा,पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी। समाज कल्याण ने पाचं दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए और कई दिव्यांगों को उपकरण और पेंशन के लिए चिन्हित किया गया। खाद्य पूर्ति विभाग ने दो व्यक्तियों,यूपीसीएल ने 28 व्यक्तियों, उद्यान विभाग ने 10 लोगों को लाभ दिया। शिविर में 28 आधार कार्ड संसोधन किए गए। होम्योपैथिक विभाग ने 56 और आयुष विभाग ने 20 लोगों का निशुल्क उपचार कर दवाएं वितरित की। विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 20 बुजुर्गोँ छाता और 50 छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी किट वितरित की। इस दौरान पुलिस की महिला हैल्पलाइन प्रभारी मीनाक्षी नौटियाल ने महिलाओं को पुलिस एप और गौरा शक्ति एप के बारे में जानकारी दी, एसआई हेंमत कठैत ने लोगों को साइबर अपराधों से बचाव के बारे में जागरुक किया। संचालन पीएलवी रेनू गड़कोटी ने किया। इस मौके पर तहसीलदार विजय गोस्वामी, अधिवक्ता विजय राय, योगेश बगौली, चन्द्रशेखर बगौली, विनोद बगौली आदि मौजूद रहे।
:

शेयर करे