लोहाघाट में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में सीएम कर सकते हैं प्रतिभाग तैयारी को लेकर डीएम एसपी पहुंचे लोहाघाट
लोहाघाट। सीएम पुष्कर सिंह धामी के प्रस्तावित लोहाघाट दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों जुट गया है । डीएम,एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निर्णय लिया कि सीएम की जनसभा रामलीला मैदान में आयोजित होगी।
मंगलवार को नगर पालिका सभागार में डीएम नवनीत पांडेय ने बताया कि 11 फरवरी को सीएम पुष्कर सिंह धामी के नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर तहत लोहाघाट पहुंचे । उन्होंने बताया कि सीएम के आने पर जनसभा, रोडशो, विभिन्न विभागों की ओर स्टाल लगाने, सांस्कृतिक कार्यक्रम होने हैं। इस दौरान बैठक में लोगों से सीएम की जनसभा को लेकर सुझाव मांगे। जिसमें अधिकतर लोगों ने रामलीला मैदान के बारे में अपनी राय दी। बैठक में आम सहमति से निर्णय लिया कि जीआईसी खेल मैदान में हैलीपेड होगा। शिशु मंदिर पहुचंने के बाद हथरंगिया से रोड शो करते हुए सीएम का काफिला नगर पालिका के नेहरु ग्राउंड में आएगा। जहां सीएम विकास प्रदर्शनी का जायजा लेकर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगें। इसके बाद सीएम धामी रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। बैठक में सुरक्षा, ट्रेफिक व्यवस्था, वाहन पार्किंग व्यवस्था आदि के चर्चा की गई। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, पूर्व विधायक पूरन सिंह फत्र्याल, भाजपा महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, बाराकोट ब्लाक प्रमुख विनिता फत्र्याल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, एसपी अजय गणपति,सीडीओ संजय कुमार सिंह, एडीएम हेमंत वर्मा, एसडीएम रिंकू बिष्ट सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
लोहाघाट में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में सीएम कर सकते हैं प्रतिभाग तैयारी को लेकर डीएम एसपी पहुंचे लोहाघाट

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे