April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

कर्फ़्यू के डर ने करवा दी 40 लाख से अधिक की खरीदारी

चम्पावत । 11 मई से लागू होने वाले प्रदेशव्यापी कोरोना कर्फ्यू के चलते सोमवार को दुकानों में ग्राहकों की जमकर भीड़ रही। सिर्फ एक ही दिन में जिले भर में 40 लाख रुपये से अधिक की किराना, सब्जी, फल, सैनिटाइजर एवं अन्य घरेलू आवश्यक सामग्री की खरीद हुई। जिसमे सबसे ज्यादा मांग आटे की रही।
कर्फ्यू के लंबा होने के अंदेशे के मद्देनजर प्रदेशभर में लोगों ने अधिक आटे की खरीद की। लगभग सवा पांच लाख रुपये का 210 क्विंटल से अधिकआटा बिका।

इसके अतिरिक्त भी चावल, दालें, तेल, फास्टफूड, आलू, प्याज, टमाटर, गोभी, नींबू अन्य फल सब्जियों समेत कई सामान की खूब मांग रही।

चंपावत के व्यापारियों का कहना है कि 11 मई से एक हफ्ते तक लगने वाले कर्फ्यू के चलते लोगों में बेेचैनी थी जिसका असर दुकानों में उमड़ी भीड़ में भी नजर आया।

शेयर करे