April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

छात्र छात्राओं ने सीएम और जिला प्रशासन को दिखाया आईना

सीएम और जिला प्रशासन को दिखाया आईना
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंपावत में छात्र छात्राओं ने डेढ़ वर्ष पूर्व आपदा से क्षतिग्रस्त विद्यालय की सुरक्षा दीवार की मरम्मत न होने पर जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए मिष्ठान वितरित किया और वास्तविकता का आईना दिखाया।
छात्र संघ अध्यक्ष मनीष महर के नेतृत्व में बुधवार को पीजी कॉलेज में आपदा से क्षतिग्रस्त जगह पर खड़े होकर प्रदर्शन किया छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष महर ने कहा की आपदा से डेढ़ वर्ष पूर्व प्राचार्य कार्यालय के ठीक सामने की 30 मीटर सुरक्षा दीवार ढह गई थी कई बार जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी सुरक्षा दीवार नहीं नहीं बनाई गई। टूटी हुई सुरक्षा दीवार से विद्यालय में असामाजिक तत्व और जानवर घुस आते हैं कई छात्र-छात्राएं चोटिल भी हो चुके हैं।
छात्रों का कहना था कि जब चंपावत विधानसभा के सबसे बड़े विद्यालय जिसके विधायक मुख्यमंत्री पुष्कर धामी हैं इस क्षेत्र के कॉलेज का यह हाल है तो ग्रामीण क्षेत्रों में क्या हाल होगा। व्यंग के तौर पर छात्र छात्राओं ने स्मार्ट धामी जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार के आगे खड़े होकर छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और व्यंग के तौर पर जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जिंदाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में
मुकेश महर, नवीन कापड़ी, ओम प्रकाश, भावना फर्त्याल, दीया बिष्ट अंकित भट्ट आदि उपस्थित थे!

शेयर करे