चंपावत जिला मुख्यालय से लगे फूंगर, शक्तिपुरबुंगा, बलानीबुंगा में ग्रामीणों ने पेयजल लाइनों में कीड़े निकलने की शिकायत की है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 3 दिनों से पेयजल लाइन में मिट्टी और कीड़े आ रहे हैं। बुधवार को ललिता देवी के घर में पेयजल लाइन से नल में मिट्टी के साथ मेंढक भी आ गया। पेयजल में कीड़े निकलने की शिकायत करने वाले ग्रामीणों में किशन राम मंजू देवी लता देवी ललिता देवी आदि शामिल रहे। ग्रामीणों ने बताया कि दूषित पानी से महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है।
जल संस्थान के जेई हेमंत फुलारा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पेयजल स्रोत में सफाई की गई थी संभवतः उसी दिन पेयजल लाइन से गंदा पानी और कीड़े निकल हो सकते हैं। शीघ्र पेयजल स्रोत का निरीक्षण करवाया जाएगा और फिल्टर को ठीक करवाया जाएगा।
बलानी शक्तिपुरबुंगा में नल से निकल रहे कीड़े और मेंढक

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे