April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

बलानी शक्तिपुरबुंगा में नल से निकल रहे कीड़े और मेंढक

चंपावत जिला मुख्यालय से लगे फूंगर, शक्तिपुरबुंगा, बलानीबुंगा में ग्रामीणों ने पेयजल लाइनों में कीड़े निकलने की शिकायत की है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 3 दिनों से पेयजल लाइन में मिट्टी और कीड़े आ रहे हैं। बुधवार को ललिता देवी के घर में पेयजल लाइन से नल में मिट्टी के साथ मेंढक भी आ गया। पेयजल में कीड़े निकलने की शिकायत करने वाले ग्रामीणों में किशन राम मंजू देवी लता देवी ललिता देवी आदि शामिल रहे। ग्रामीणों ने बताया कि दूषित पानी से महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है।
जल संस्थान के जेई हेमंत फुलारा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पेयजल स्रोत में सफाई की गई थी संभवतः उसी दिन पेयजल लाइन से गंदा पानी और कीड़े निकल हो सकते हैं। शीघ्र पेयजल स्रोत का निरीक्षण करवाया जाएगा और फिल्टर को ठीक करवाया जाएगा।

शेयर करे