चंपावत के मानेश्वर स्थित होटल चलाने वाले व्यक्ति ने ईमानदारी का परिचय देते हुए 10 तोला सोना और 50 हजार की नगदी से भरा बैग लौटा कर ईमानदारी की मिसाल कायम की।
जानकारी के अनुसार कृष्णा नगन्याल अपने परिवार के साथ धारचूला से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे इस दौरान उन्होंने चंपावत से 4 किलोमीटर पहले मानेश्वर के पास रावत भोजनालय में भोजन किया इस दौरान उनका बैग जिसमें 10 तोला सोना और 50000 की नगदी थी वह वहीं छूट गया। कृष्णा नगन्याल वाहन में काफी दूर निकल गए तथा चल्थी पहुंच गए बाद में जब वाहन में देखा तो बैग नहीं मिला उन्होंने सोचा कि बैग कहीं गिर गया है इसकी जानकारी चंपावत कोतवाली पुलिस को दी गई जिसके बाद चंपावत कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में छानबीन की और कई स्थानों में खोजने के बाद रावत भोजनालय में भी पूछा गया रावत भोजनालय के स्वामी पुष्कर रावत द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए नगदी और जेवर से भरा बैग वापस कर दिया। पुष्कर सिंह रावत की ईमानदारी की चौतरफा प्रशंसा हो रही है।
मानेश्वर में होटल चलाने वाले पुष्कर रावत ने ईमानदारी का परिचय देते हुए 10 तोला सोना और 50000 की नगदी से भरा बैग लौटाया

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे