स्थानीय गोरल मैदान में चल रही गोरल कप ओपन फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच लोहाघाट और खटीमा के मध्य खेला गया। जिसमें लोहाघाट ने खटीमा को 1-0 से पराजित किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय , जिलाधिकारी चंपावत नरेंद्र भंडारी जी, पुलिस अधिक्षक देवेंद्र पिंचा , लडवाल फाउंडेशन के प्रबंधक नरेंद्र लडवाल, नवीन बोहरा,पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रकाश तिवारी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद
सामंत,जिला पंचायत सदस्य सविता बोहरा,ब्लाक प्रमुख बारकोट विनीता फर्तियाल जी,जेष्ठ प्रमुख मोनिका बोहरा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विरेन्द्र सिंह ,नगर कोतवाल योगेश उपाध्याय मौजूद रहे। सभी अथितियो को स्पोर्ट्स क्लब की समिति की तरफ से विजय चौधरी जी,महेंद्र बोहरा जी,विकाश साह जी,मंदीप ढेक जी, यशवंत बोहरा जी, नरेश जोशी जी,मुकुल ढेक जी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
खटीमा ने मेजबान चंपावत को और लोहाघाट ने पिथौरागढ़ को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
मैच की शुरवात में ही दोनो टीमों ने आक्रमक खेल शुरू कर दिया, मैच काफी तेज होता गया। दोनो टीमों द्वारा लगातार एक दूसरे पर हमला बोला गया। और मैच के मिनट में लोहाघाट के खिलाड़ी शुभ्रांत शाह ने गोल कर लोहाघाट को 1-0 से आगे कर दिया।उसके बाद मैच में काफी तेजी देखने को मिली दोनो टीमें एक दूसरे पर लगातार दवाब बनाते रही।दोनो को लगातार मौके मिलते रहे। पहले हाफ का खेल खत्म होने पर लोहाघाट 1-0 से आगे रही।दूसरे हाफ के खेल में भी लोहाघाट ने खटीमा पर बराबर दबाव बनाए रखा। काफी मौके मिलने के बावजूद भी उन मोको को वो गोल में तब्दील नहीं कर पाई। और जहा तक खटीमा का सवाल रहा कुछ मौके उनकी टीम को भी मिले लेकिन वो भी उनको गोल में तब्दील नहीं कर पाई।और अंत में लोहाघाट ने खटीमा को 1-0 से हराकर फाइनल जीत कर कप पर अपना कब्जा कर लिया।
मैच के दौरान क्लब के अध्यक्ष विजय चौधरी, महेंद्र बोहरा , सभासद रोहित बिष्ट, प्रदीप बोहरा,भुवन राय, मुकुल ढेक,विकाश शाह,श्याम पाण्डे, धर्म सिंह अधिकारी जी सुनील शाह ,कैलाश पांडेय, एडवोकट गौरव पांडेय,हरीश पांडेय, लक्ष्मी लाल शाह, मंदीप ढेक, नरेश जोशी,गणेश मेहराना, हेमंत वर्मा,सूरज प्रहरी, गोविंद सामंत,सुनील तड़ागी,नितिन,अमित वर्मा,त्रिलोक गिरी,अशोक कार्की जी, सुनील शाह जी, अशोक जोशी,अमित वर्मा, सुभाष तड़ागी, जी,अशोक वर्मा ,देवेंद्र वर्मा,रितेश राय आदि थे, सभी खिलाड़ियों को सम्मानित मात्र शक्ति द्वारा पुरुस्कार दिया गया।मैच का आंखो देखा हाल
अशोक वर्मा जी द्वारा सुनाया गया।
मुख्य निर्णायक नितिन शाह, नितिन तड़ागी, अनुराग नेगी ,हेमंत वर्मा रहे।
सामंत,जिला पंचायत सदस्य सविता बोहरा,ब्लाक प्रमुख बारकोट विनीता फर्तियाल जी,जेष्ठ प्रमुख मोनिका बोहरा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विरेन्द्र सिंह ,नगर कोतवाल योगेश उपाध्याय मौजूद रहे। सभी अथितियो को स्पोर्ट्स क्लब की समिति की तरफ से विजय चौधरी जी,महेंद्र बोहरा जी,विकाश साह जी,मंदीप ढेक जी, यशवंत बोहरा जी, नरेश जोशी जी,मुकुल ढेक जी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
खटीमा ने मेजबान चंपावत को और लोहाघाट ने पिथौरागढ़ को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
मैच की शुरवात में ही दोनो टीमों ने आक्रमक खेल शुरू कर दिया, मैच काफी तेज होता गया। दोनो टीमों द्वारा लगातार एक दूसरे पर हमला बोला गया। और मैच के मिनट में लोहाघाट के खिलाड़ी शुभ्रांत शाह ने गोल कर लोहाघाट को 1-0 से आगे कर दिया।उसके बाद मैच में काफी तेजी देखने को मिली दोनो टीमें एक दूसरे पर लगातार दवाब बनाते रही।दोनो को लगातार मौके मिलते रहे। पहले हाफ का खेल खत्म होने पर लोहाघाट 1-0 से आगे रही।दूसरे हाफ के खेल में भी लोहाघाट ने खटीमा पर बराबर दबाव बनाए रखा। काफी मौके मिलने के बावजूद भी उन मोको को वो गोल में तब्दील नहीं कर पाई। और जहा तक खटीमा का सवाल रहा कुछ मौके उनकी टीम को भी मिले लेकिन वो भी उनको गोल में तब्दील नहीं कर पाई।और अंत में लोहाघाट ने खटीमा को 1-0 से हराकर फाइनल जीत कर कप पर अपना कब्जा कर लिया।
मैच के दौरान क्लब के अध्यक्ष विजय चौधरी, महेंद्र बोहरा , सभासद रोहित बिष्ट, प्रदीप बोहरा,भुवन राय, मुकुल ढेक,विकाश शाह,श्याम पाण्डे, धर्म सिंह अधिकारी जी सुनील शाह ,कैलाश पांडेय, एडवोकट गौरव पांडेय,हरीश पांडेय, लक्ष्मी लाल शाह, मंदीप ढेक, नरेश जोशी,गणेश मेहराना, हेमंत वर्मा,सूरज प्रहरी, गोविंद सामंत,सुनील तड़ागी,नितिन,अमित वर्मा,त्रिलोक गिरी,अशोक कार्की जी, सुनील शाह जी, अशोक जोशी,अमित वर्मा, सुभाष तड़ागी, जी,अशोक वर्मा ,देवेंद्र वर्मा,रितेश राय आदि थे, सभी खिलाड़ियों को सम्मानित मात्र शक्ति द्वारा पुरुस्कार दिया गया।मैच का आंखो देखा हाल
अशोक वर्मा जी द्वारा सुनाया गया।
मुख्य निर्णायक नितिन शाह, नितिन तड़ागी, अनुराग नेगी ,हेमंत वर्मा रहे।

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे