April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

चल्थी कठोल स्टेडियम में चल रहे अंडर 14 क्रिकेट कप पर टीम ब्लू का कब्जा 25 रन से जीती

चल्थी कठोल स्टेडियम में चल रही अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच टीम ब्लू ने 25 रनों से जीत लिया। फाइनल मैच टीम रेड व टीम ब्लू के मध्य खेला गया।
सर्वप्रथम टीम रेड ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ब्लू ने 9 विकेट खोकर् 139 रन का स्कोर खड़ा किया।
जिसमे करन् ने 60 रन, सूर्यांश ने 21 का योगदान् दिया।
टीम रेड से इरफ़ान ,समीर,अरमान खान ने दो दो विकेट लिए।
जवाब मे बल्लेबाजी करने उतरी रेड टीम ने
अरमान के 25 रनो की बदौलत 114 रन ही बना सकी ये मैच टीम ब्लू ने 25 रनो से जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच करन सिंह
मैन ऑफ द सीरीज अरमान
बेस्ट फील्डर सूर्यांश
बेस्ट बॉलर अरमान
बेस्ट बैट्समैन करन रहे।
मैच के मुख्य अतिथि धीरज जोशी,मनोज पंत, देवा पनेरु थे।
आज के मैच के अंपायर विश्वास चंद्र भट्ट, मोहित तड़ागी,स्कोरर चंद्रमोहन रहे ।कोच शैलेंद्र सिंह,भगवान् बोरा रहे।
एसोसिएशन परिवार से सचिव नीरज वर्मा,उपाध्यक्ष श्री सौरभ साह,कोषाध्यक्ष श्री कुलदीप वर्मा उपस्थित रहे।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ चम्पावत ने सभी खिलाड़ियों का व देव भूमी क्रिकेट ग्राउंड समिति के सद्स्य् विशन सिंह न्याल का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

शेयर करे