April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियों का गंडक नदी में हुआ विसर्जन

विश्वकर्मा पूजा आयोजन समिति ने भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियों का डिपटेश्वर गंडक नदी में विसर्जन किया । इस दौरान आयोजकों ने गोरलचौड़ मैदान से लेकर तक डिपटेश्वर मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली।
इससे पूर्व देर रात तक बिहार के गोपालगंज बेतिया चंपारण से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
शोभायात्रा में रघु महतो, रामसागर साहनी, भोला पासवान अवधेश साहनी, राजकिशोर, मणिचंद चौरसिया,ओमप्रकाश भास्कर चौरसिया, राम उपाध्याय कृष्णा शाह,आदि लोग मौजूद रहे।
शेयर करे