April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

विधायक पूरन फर्त्याल प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के बचाव में उतरे

Featured Video Play Icon

विधायक पूरन फर्त्याल ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के बचाव में उतरे
लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने सोमवार की शाम को मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ चौंकाने वाली टिप्पणी की थी उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर उन्हें चुनाव में हराने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया था ।
इसी बयान के बाद लोहाघाट से निवर्तमान विधायक पूरन फर्त्याल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के पक्ष में खड़े हो गए हैं उन्होंने बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि जब से मदन कौशिक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं तब से उत्तराखंड में संगठन को मजबूती मिली है उन्होंने कहा कि बीजेपी उत्तराखंड में बहुमत से जीत दर्ज कर रही है जिसका 90% श्रेय मदन कौशिक को जाता है प्रदेश संगठन और जिला संगठन ने मजबूती के साथ कार्य किया उन्होंने कहा जिले में खासकर लोहाघाट विधानसभा में संगठन ने पूरी मजबूती के साथ सहयोग किया है उन्होंने कहा कि वह संगठन और बीजेपी कार्यकर्ताओं का और मातृशक्ति का तहे दिल से धन्यवाद अदा करते हैं।
यहां चंपावत में भी निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी ने मतगणना के अगले दिन प्रेस वार्ता कर संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं पर कार्य न करने के लिए जिम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा कि यह कुछ ऐसे कार्यकर्ता थे जो हमारे साथ जुड़े तो सही लेकिन उन्होंने कार्य नहीं किया।

शेयर करे