विधायक पूरन फर्त्याल ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के बचाव में उतरे
लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने सोमवार की शाम को मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ चौंकाने वाली टिप्पणी की थी उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर उन्हें चुनाव में हराने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया था ।
इसी बयान के बाद लोहाघाट से निवर्तमान विधायक पूरन फर्त्याल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के पक्ष में खड़े हो गए हैं उन्होंने बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि जब से मदन कौशिक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं तब से उत्तराखंड में संगठन को मजबूती मिली है उन्होंने कहा कि बीजेपी उत्तराखंड में बहुमत से जीत दर्ज कर रही है जिसका 90% श्रेय मदन कौशिक को जाता है प्रदेश संगठन और जिला संगठन ने मजबूती के साथ कार्य किया उन्होंने कहा जिले में खासकर लोहाघाट विधानसभा में संगठन ने पूरी मजबूती के साथ सहयोग किया है उन्होंने कहा कि वह संगठन और बीजेपी कार्यकर्ताओं का और मातृशक्ति का तहे दिल से धन्यवाद अदा करते हैं।
यहां चंपावत में भी निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी ने मतगणना के अगले दिन प्रेस वार्ता कर संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं पर कार्य न करने के लिए जिम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा कि यह कुछ ऐसे कार्यकर्ता थे जो हमारे साथ जुड़े तो सही लेकिन उन्होंने कार्य नहीं किया।
विधायक पूरन फर्त्याल प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के बचाव में उतरे

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे