चंपावत/भिंगराड़ा
भिंगराड़ा में संचालित हो रही है पिरुल ब्रिकेटिंग यूनिट का वरिष्ठ सलाहकार यूकॉस्ट डॉ कपिल जोशी ने निरीक्षण किया ।
यू कॉस्ट द्वारा स्थापित पिरूल से ब्रिकेट बनाने वाले संयंत्र को देखकर डॉ जोशी यूनिट में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
डॉ जोशी द्वारा ब्रिकेटिंग के विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर स्थलीय समीक्षा की गई। जिसमें संयंत्र की उत्पादन क्षमता बढ़ाने, क्रेशर की संख्या बढ़ाने, विपरण हेतु उचित क्रय दर निर्धारित करने तथा एकत्रित किए गए पिरूल का “उज्ज्वला महिला समूह” की महिलाओं को समय पर भुगतान किए जाने संबंधित चर्चा की गई।
डॉ जोशी ने यू कॉस्ट के महानिदेशक डॉ दुर्गेश पंत द्वारा किए गए इस प्रयास को उत्तराखण्ड को वनाग्नि से बचाने में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।
उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में वन विभाग का इसी प्रकार सहयोग प्राप्त होता रहेगा तो यू कॉस्ट अन्य चीड़ बाहुल्य क्षेत्रों में भी इस प्रकार के संयंत्र अवश्य स्थापित करने पर विचार करेगा।
ग्राम प्रधान प्रशासक गीता भट्ट ने डॉ जोशी के भिंगराड़ा आगमन एवं देर समय संयंत्र निरीक्षण तथा सभी ग्रामीणों,वन कर्मियों, आईआईपी कर्मियों के उत्साह वर्धन हेतु यू कॉस्ट का धन्यवाद दिया। तथा भविष्य में उज्ज्वला महिला समूह की ओर से इस कार्य हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु कहा गया।
इस दौरान भिंगराड़ा रेंज के वन कर्मी उत्तम नाथ, संतोष पतियाल, अभिषेक शर्मा, ग्राम प्रधान प्रशासक गीता भट्ट, मंजेश भट्ट एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
यूकोस्ट के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. कपिल जोशी ने भिंगराड़ा पिरुल ब्रिकेटिंग यूनिट का निरीक्षण किया

More Stories
पुलिस और एसओजी ने मानेश्वर से एक अभियुक्त से 1.379 किग्रा चरस पकड़ी
विचई गांव की अनुसूचित महिलाओं ने गांव के एक शख्स पर अभद्रता करने का आरोप लगाया
खर्ककार्की ग्राम पंचायत के प्रशासक संदिग्ध अवस्था में लटके मिले