नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान के क्रम में चम्पावत पुलिस की नशा तस्करों के विरूद्ध ताबडतोड़ कार्यवाही जारी
थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत 1.379 किलोग्राम चरस के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
थाना लोहाघाट पुलिस, एस.ओ.जी.तथा ए.एन.टी.एफ की संयुक्त कार्यवाही
चंपावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर सभी थाना और कोतवालियों को नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
इसी क्रम मे 12मई को जनपद चम्पावत के थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत के अंतर्गत एसओजीतथा एएनटीएफ द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाह करते हुए ग्राम मानेश्वर से *अभियुक्त ललित मोहन जोशी पुत्र महेश चन्द्र जोशी उम्र-40 वर्ष, निवासी ग्राम मानेश्वर, थाना लोहाघाट के कब्जे से 1.379 किलोग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
उक्त सम्बन्ध में धारा 08/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा यह चरस स्वयं घर में तैयार कर अपनी परचून की दुकान में छोटी-छोटी मात्रा में लोगों को बेची जाती है।
व.उ.नि.भुवन चन्द्र आर्य थाना लोहाघाट, उ.नि.लक्ष्मण सिह जगवाण प्रभारी एसओजी, उ.नि.सोनू सिह प्रभारी एएनटीएफ, संजय जोशी, महेन्द्र डंगवाल एसओजी, नासिर, सूरज कुमार, कुलदीप सिह, अशोक वर्मा शामिल रहे।
More Stories
विचई गांव की अनुसूचित महिलाओं ने गांव के एक शख्स पर अभद्रता करने का आरोप लगाया
खर्ककार्की ग्राम पंचायत के प्रशासक संदिग्ध अवस्था में लटके मिले
विशेषज्ञ चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को झेलनी पड़ी दुश्वारियां