घासियारा मंडी नाले पर राजस्व एवं सिंचाई विभाग द्वारा हटाया गया अतिक्रमण
टनकपुर।
मंगलवार को घसियारा मंडी क्षेत्र स्थित नाले पर से राजस्व विभाग एवं सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सफलतापूर्वक संपन्न की गई। उक्त कार्यवाही संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण ढंग से की गई, जिसमें नाले की भूमि पर किए गए अवैध निर्माणों एवं अतिक्रमणों को हटाया गया।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जल निकासी व्यवस्था को सुचारु बनाना तथा भविष्य में जलभराव की समस्या से निपटना है। अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस प्रकार की कार्यवाहियां जारी रहेंगी। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण न करें एवं स्वेच्छा से अवैध निर्माण हटाएं।
More Stories
दीपक बने मीडिया क्लब खटीमा के अध्यक्ष
समन्वित सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ की विशेष बैठक
बद्रीनाथ के लघुरूप सकल धाम वैष्णवी शक्तिपीठ महर पिनाना में आज धार्मिक अनुष्ठान के साथ खुले कपाट