April 29, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

विचई गांव की अनुसूचित महिलाओं ने गांव के एक शख्स पर अभद्रता करने का आरोप लगाया

अनुसूचित जाति की महिलाओं ने लगाया धमकाने का आरोप
-एक व्यक्ति पर अपमानजनक शब्दों के प्रयोग की शिकायत, सीएम को भेजा ज्ञापन
टनकपुर। विचई गांव की अनुसूचित जाति की महिलाओं ने गांव के ही एक व्यक्ति पर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर उनके परिवार को धमकाने का आरोप लगाया है। इस बाबत मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज न्याय की गुहार लगाई है।
टनकपुर- खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे विचई गांव के निवासी भागीरथी देवी एवं उसके परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि काफी लंबे समय से गांव के ही एक व्यक्ति दिनेश चंद्र पुत्र स्वर्गीय भारत चंद पर आए दिन अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर उनके आशियानों को तोड़ने की धमकी देता आ रहा है। जिससे तंग आकर महिलाएं मंगलवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय आ धमकी। उन्होंने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी जीवन सिंह नेगी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सोपा। ज्ञापन देने वालों में भागीरथी देवी के अलावा मीना देवी, पुष्पा देवी, जीवन आर्य, रिंकू आर्य आदि शामिल रहे। ‌

फोटो
परिचय-मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी जीवन सिंह नेगी को ज्ञापन सौंपती महिलाएं।

शेयर करे