लोहाघाट। स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय युवा मतदाता महोत्सव का आयोजन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना और लोकतंत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था। प्राचार्य प्रो.संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार ने किया।कहा मतदान केवल अधिकार ही नहीं, जिम्मेदारी भी है। युवा वर्ग लोकतंत्र की रीढ़ है और उन्हें आगे आकर देश के निर्माण में भागीदारी निभानी चाहिए।सहायक नोडल अधिकारी स्वीप जीवन चंद्र कलौनी ने आफलाइन आनलाइन पंजीकरण की जानकारी दी।इस अवसर पर रंगोली, पोस्टर मेकिंग, भाषण और निबंध लेखन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया।इस दौरान डा. दिनेश व्यास,डा. प्रकाश लखेड़ा ,डा.सुमन पांडेय, डा, सुनील,डा, कमलेश सक्टा,डा, स्वाति बिष्ट ,ईश्वरी लाल शाह मौजूद रहे।
पीजी कॉलेज लोहाघाट में युवा मतदाता महोत्सव का हुआ आयोजन, सीडीओ रहे मुख्य अतिथि

More Stories
विचई गांव की अनुसूचित महिलाओं ने गांव के एक शख्स पर अभद्रता करने का आरोप लगाया
गैंडाखाली चिलियाघोल में पेयजल की किल्लत जल संस्थान कार्यालय का घेराव किया
बगोटी के नागार्जुन मंदिर समिति का हुआ गठन भुवन सिंह बिष्ट अध्यक्ष चुने गए