May 17, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

धूमधाम के साथ मनाया गया गुरुकुलम एकेडमी का वार्षिकोत्सव

धूमधाम के साथ मनाया गया गुरुकुलम एकेडमी खूना मानेश्वर का वार्षिकोत्सव।
..

डीएम एवं एसपी रहे मौजूद

गुरुकुलम अकैडमी, खूना मानेश्वर में इस वर्ष का वार्षिकउत्सव की थीम गौरव गाथा- संस्कृति,शिक्षा एवं गौरव का उत्सव पर अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा और सांस्कृतिक वैभव के साथ सम्पन्न हुआ। बच्चों ने विद्यालय प्रांगण को रंगीन झालरों, दीपों और विद्यार्थियों की कलाकृतियों से सजाया गया था, जो एक उत्सव-स्थल की तरह नज़र आ रहा था। इस भव्य समारोह में छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और सम्माननीय अतिथियों की भरपूर उपस्थिति रही।

*दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ*
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण और पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन चम्पावत एसपी अजय गणपति, चेयरमैन हरीश पाण्डेय,प्राचार्य भास्कर चौबे,मैनेजर राजेश पाण्डेय, कविता पाण्डे ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर ज्ञान, बुद्धि और संस्कृति के प्रतीक स्वरूप मां सरस्वती का वंदन किया गया। इसके बाद छात्राओं द्वारा प्रस्तुत ‘सरस्वती एवं गणेश वंदना’ ने कार्यक्रम में आध्यात्मिक भाव का संचार किया। शशांक पाण्डेय के शानदार एवं लयबद्ध संचालन में हुए कार्यक्रम में बच्चों ने कुमाऊँनी,नेपाली, राजस्थानी, बंगाली,मराठी, पंजाबी एवं दक्षिण राज्यों के शानदार गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

*डीएम नवनीत पांडेय एवं एसपी अजय गणपति का प्रेरणास्पद संबोधन*
कार्यक्रम में आये ज़िला अधिकारी नवनीत पांडेय ने कहा कि गुरुकुलम अकैडमी का यह वार्षिक समारोह न केवल छात्रों की प्रतिभा का उत्सव था, बल्कि यह विद्यालय की उस शिक्षण परंपरा का प्रतिबिंब भी था, जहाँ ज्ञान, संस्कार और सृजनात्मकता का संगम होता है।
वही एसपी चम्पावत अजय गणपति ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन और अनुशासन का महत्व बताया। उन्होंने कहा, “विद्यालय केवल किताबी ज्ञान का स्थान नहीं, बल्कि यह वह भूमि है जहाँ बच्चों के सपनों को उड़ान मिलती है। यहाँ से निकलकर वे भविष्य के जिम्मेदार नागरिक बनते हैं।” उन्होंने विद्यालय प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि गुरुकुलम अकैडमी शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति और नैतिक मूल्यों के विकास में भी अद्वितीय भूमिका निभा रही है।

*सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ*
दीप प्रज्वलन के पश्चात मंच पर एक के बाद एक सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आरंभ हुईं, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और अभ्यास से यह सिद्ध किया कि वे केवल शैक्षणिक क्षेत्र में ही नहीं, वरन् कला और संस्कृति में भी पारंगत हैं।
लोकनृत्य, देशभक्ति गीत, रामायण नाट्य रूपांतरण, शास्त्रीय नृत्य, समूह गान, और मोबाइल पर आधारित नाटक जैसी विविध प्रस्तुतियों ने मंच को जीवंत कर दिया।
इसके अतिरिक्त बच्चों ने विभिन्न भाषाओं म गीतों का गायन किया जिन्होंने भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया।विद्यालय की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत महाभारत थीम पर शक्ति-स्वरूपा नृत्य ने महिला सशक्तिकरण का सुंदर चित्रण किया।

*विद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख*
प्राचार्य भास्कर चौबे ने मंच से विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें इस वर्ष की शैक्षणिक उपलब्धियों, खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्रों की भागीदारी, तथा सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं में विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन का बारीकी से वर्णन किया गया। उन्होंने कहा कि गुरुकुलम अकैडमी का उद्देश्य केवल परीक्षा में अंक लाना नहीं, बल्कि बच्चों को जीवन के हर क्षेत्र में सक्षम बनाना है।उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी लोहाघाट एवं चम्पावत क्षेत्र में इंटरमीडिएट में कशिश सिद्दीक़ी ने टॉपर बन नाम रोशन किया है।

* पुरस्कार वितरण*
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण के समय पूरा मंच तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।कार्यक्रम में इंटरमिडियट के कई टॉपर बच्चों को सम्मानित किया गया।

धन्यवाद ज्ञापन और समापन
कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन हरीश पाण्डेय एवं मैनेजर राजेश पाण्डेय ने
धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, “इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय हमारे छात्रों, अध्यापकों, अभिभावकों तथा संपूर्ण विद्यालय परिवार को जाता है, जिन्होंने इस उत्सव को यादगार बना दिया।विद्यार्थियों की अनुशासित प्रस्तुति, कार्यक्रम का कुशल संचालन, और आयोजकों की सूझ-बूझ ने इस वार्षिक समारोह को अत्यंत सफल एवं स्मरणीय बना दिया। वही अंतिम प्रस्तुति समाप्त हुई, पूरा परिसर तालियों की गूंज और उत्साह के स्वर से भर गया।
वही उपस्थित अभिभावकों ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा आयोजन न केवल मनोरंजन, बल्कि शिक्षाप्रद अनुभव भी होता है।कुल मिलाकर देखा जाए तो यह वार्षिक समारोह अनेक मधुर स्मृतियों को पीछे छोड़ते हुए सफलता की एक नई मिसाल बनकर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शिक्षक अंकित देव, साकेत पुनेठा, प्रदीप विश्वकर्मा,रियाज़ अहमद, करमवीर, मनमोहन, अर्जुन बिष्ट,शैला ख़ान, रेनू गड़कोटी, दीपा कोठारी, सविता रावत,मनमोहन गहतोड़ी, महेंद्र जोशी,संजना ढेक, जानकी अधिकारी,नेहा गोस्वामी, समेत कई लोग मौजूद रहे।

शेयर करे