बूम रेंज के नघान वन क्षेत्र में 13 अप्रैल दोपहर मिला था मादा
हाथी का शव
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के बूम रेंज के नघान वन क्षेत्र में मृत मादा हाथी की मौत प्रथमदृष्ट्या संक्रमण और खून की कमी की वजह से हुई है। कमजोरी की वजह से हाथिनी को पिछले कुछ समय से भोजन करने में भी मुश्किल आ रही थी।
मादा हाथी नघान वन क्षेत्र में नाले से सटे जंगल में 13 अप्रैल को बेहोश हाल में मिली थी। बाद में उसकी मौत हो गई। हथिनी की उम्र करीब 15 साल बताई गई है। कल रविवार को ही पोस्टमार्टम के बाद शव को दफना दिया गया। बूम के वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया कि मादा हाथी की मौत पहली नजर में खून की कमी और संक्रमण की वजह से लगती है। मादा हाथी के शरीर में चोट के निशान नहीं है। वन क्षेत्राधिकारी के मुताबिक बिसरा को परीक्षण के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) इज्जतनगर बरेली भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह की पुष्टि हो सकेगी।
More Stories
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे
दुधपोखरा सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु भारती के पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ