April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

चंपावत-ढकना-मौरलेख-मल्ला धामिसौन-खेतीखान निर्माण की जगी उम्मीद ग्रामीणों के साथ वार्ता के बाद अड़चन हुई दूर, चंपावत से खेतीखान की दूरी हो जाएगी कम

चंपावत-ढकना-मौरलेख-मल्लाधामिसौन-खेतीखान मोटर मार्ग का होगा निर्माण

चंपावत। चंपावत-ढकना-मौरलेख-मल्लाधामिसौन-खेतीखान मोटर मार्ग निर्माण में आड़े आ रही अड़चन लोक निर्माण विभाग और ग्रामीणों की वार्ता के बाद हल हो गई है। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ विभागीय अधिकारी और ग्रामीणों के बीच सड़क निर्माण को लेकर सहमति बन गई है । आज 4 मार्च 2025 को लोक निर्माण विभाग चंपावत के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 873/2021 में चम्पावत-ढकना-मौरलेख-मल्लाधामि–सौन-खेतीखान मोटर मार्ग 17.00 कि०मी० लम्बाई के निर्माण को लेकर लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणो के साथ खर्क पल्ला गांव में बैठक कर ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण को लेकर अनापत्ति दी गई है। जिसके बाद सभी ग्रामीणों द्वारा समरेखन विवाद को सुलझाकर सड़क निर्माण हेतु आम सहमति बनाई है।

नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय केदार सिंह बृजवाल ने बताया कि वर्षों पुरानी जनता की मांग थी जो अब बहुत जल्द पूर्ण होगी । यह सड़क मुख्यमंत्री घोषणा में भी है। सड़क के निर्माण होने से चंपावत से खेतीखान की दूरी लगभग 17 किलोमीटर कम हो जाएगी। जिससे लोगों के समय व ईंधन दोनों की बचत होगी।

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं सहित सभी क्षेत्र वासियों ने माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान संघर्ष समिति के अध्यक्ष बसंत तड़ागी, भूपेंद्र महर, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडे,विनोद चौधरी प्रशासक ग्राम पंचायत ढकना,वरिष्ठ कार्यकर्ता अम्बा दत्त फुलारा , मुकेश महराना, कैलाश अधिकारी,कपिल खर्कवाल,योगेश खर्कवाल, हेम खर्कवाल,दीपक खर्कवाल,किशोर खर्कवाल दिलीप सिंह कठायत, दान सिंह कठायत, महेश सिंह, मोहन सिंह, जगदीश चंद्र जोशी,केशव राम, कमल सिंह, नवीन जोशी, महेश सिंह, राम सिंह, दीपक चंद्र, अमित खर्कवाल, अशोक खर्कवाल, मनोज सिंह,गोविंद सिंह,दिनेश खर्कवाल,भगवान सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

शेयर करे