April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

मुंबई में आयोजित नेशनल स्टूडेंट फिल्म फेस्टिवल में लोहाघाट की रक्षा पांडे को मिला स्पेशल मेंशन अवार्ड

मुंबई में आयोजित नेशनल स्टूडेंट फिल्म फेस्टिवल में लोहाघाट की रक्षा पांडे को मिला स्पेशल मेंशन अवार्ड
चंपावत/लोहाघाट/ लोहाघाट निवासी रक्षा पांडे को मुंबई में आयोजित नेशनल स्टूडेंट फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल मेंशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनकी इस उपलब्ध से क्षेत्र में खुशी की लहर है तथा उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा है।
रक्षा वर्तमान में वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान में अध्ययन कर रही हैं। उनकी प्राथमिक शिक्षा होली विजडम लोहाघाट ओकलैंड पब्लिक स्कूल से हुई है। 10वीं और 12वीं की शिक्षा जीजीआईसी लोहाघाट से हुई है। रक्षा की माता डॉ. सुमन पांडे लोहाघाट पीजी कॉलेज में तैनात हैं। पिता एडवोकेट राजेंद्र पांडे वरिष्ठ वकील हैं । उनको यह पुरस्कार इन्विंसिबल हेयर फिल्म के लिए मिला है। उनकी इस उपलब्धि पर नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, पूर्व विधायक पूरन फर्त्याल, लता वर्मा, पीजी कॉलेज लोहाघाट की प्राचार्य संगीता गुप्ता ने रक्षा को शुभकामनाएं प्रेषित की और बधाई दी है।

शेयर करे