April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

भिंगराड़ा क्षेत्र में जेसीबी मशीन दुर्घटनाग्रस्त चालाक घायल

 

लोहाघाट। पाटी ब्लाक के भिंगराड़ा क्षेत्र में JCB  मशीन के खाई में गिरने से आपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीएचसी भीलवाड़ा में भर्ती कराने के बाद उसे पाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। आपरेटर की हालत गंभीर बताई जा रही है। शनिवार की दोपहर भिंगराड़ा क्षेत्र के कैलपाल नामक स्थान पर लोडर मशीन मशीन सड़क से 50 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। जिससे आपरेटर गणेश जोशी (42) पुत्र भूपाल जोशी, निवासी पिथौरागढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने आपरेटर को खाई से बहार निकाल कर भिंगराड़ा अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएचसी पाटी भेज दिया गया। आपरेटर की सिर और कमर में चोटें आई हैं। लोडर मशीन दुर्घटना की सूचना मशीन स्वामी को दे दी गई है। स्थानीय पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है। 

शेयर करे