April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

एसपी ने 10 पुलिस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव चेतन रावत को टनकपुर थाना प्रभारी और लक्ष्मण सिंह जग्वाण को एसओजी प्रभारी बनाया गया

चंपावत । पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने जनहित में विभिन्न थाना कोतवाली में निरीक्षक और उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। और तत्काल प्रभाव से थाना/चौकी/ इकाई में नियुक्त/स्थानान्तरित अधिकारियों को संबंधित क्षेत्र में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
नव नियुक्ति निरीक्षक चेतन रावत थाना लोहाघाट से प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर की जिम्मेदारी दी गई है। उ.नि. सुरेन्द्र कोरंगा थाना प्रभारी, थाना टनकपुर से थानाध्यक्ष थाना बनबसा बनाया गया।
उ.नि.लक्ष्मण सिंह जग्वाण थानाध्यक्ष थाना बनबसा से प्रभारी एसओजी बनाया गया।
उ.नि. देवनाथ गोस्वामी थानाध्यक्ष थाना पाटी कोप्रभारी, थाना काली मंदिर में तैनात किया गया। उ.नि.ओम प्रकाश प्रभारी चौकी बूम टनकपुर से थानाध्यक्ष थाना पाटी तैनात किया गया है ।
उ.नि.न पूरण सिंह तोमर प्रभारी चौकी मनिहार गोठ थाना टनकपुर से व.उ.नि. टनकपुर के साथ अतिरिक्त प्रभार चौकी मनिहारगोठ तैनात किया गया ।
उ.नि. कैलाश जोशी प्रभारी साइबर सेल टनकपुर से प्रभारी थाना भैरव मंदिर की जिम्मेदारी दी है।
म.उ.नि हिमानी गहतोड़ी थाना टनकपुर से प्रभारी चौकी बूम टनकपुर तैनात किया है।
उ.नि.मनीष खत्री प्रभारी एस.ओ.जी से पुलिस कार्यालय चंपावत तैनात किया उ.नि.नापु सुरेन्द्र खड़ायत ए.एच.टी.यू बनबसा पुलिस से कार्यालय चम्पावत तैनात किया गया है।

शेयर करे