मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत छतार के युवक राहुल सिंह महर ने शुरू की है टैक्सी सेवा
चंपावत। जिला मुख्यालय चंपावत में शहर के भीतर आवाजाही की दिक्कत को दूर करने की पहल की गई है। नव निर्वाचित नगर पालिका बोर्ड की सभासद प्रेमा चिल्कोटी ने नगर टैक्सी सेवा की पहल से ये प्रयास किया है। 26 फरवरी शिवरात्रि के दिन पहली नगर टैक्सी सेवा का नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय और विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। प्रेमा पांडेय ने कहा कि नगर टैक्सी सेवा के जरिए शहर के आंतरिक मार्गों पर वाहनों की कमी से होने वाली असुविधाओं को भी कम किया जा सकेगा।
एसबीआई के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के सेवानिवृत्त निदेशक जनार्दन चिल्कोटी ने बताया कि चंपावत में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत बैंक के कर्ज से छतार के एक बेरोजगार युवक राहुल सिंह महर ने ये प्रयास किया है। संचालन करते हुए सभासद प्रेमा चिल्कोटी ने कहा कि ऐसी पहल से न केवल शहर की परिवहन सेवा को बेहतर करने में मदद मिलेगी, बल्कि स्वरोजगार मिलने से पलायन की प्रवृत्ति में भी कमी आएगी। इस नगर टैक्सी सेवा के जरिए चंपावत में मुड़िया नी से मानेश्वर तक के अलावा कलक्ट्रेट, पुलिस लाइन, चौकी, ललुवापानी, के तमाम क्षेत्रों में किफायत से आवाजाही हो सकेगी। बाराकोट क्षेत्र पंचायत प्रशासक विनीता फर्त्याल, राज्य आंदोलनकारी हरगोविंद बोहरा, चंपावत के पूर्व ब्लॉक प्र बहादुर सिंह फर्त्याल, सभासद रोहित बिष्ट, दिनेश बर्दोल ग्राम प्रधान प्रकाश पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील पुनेठा, सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी महेश जोशी, एलपी पाठक आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे