April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

जमीनी विवाद में लाईसेन्सी रिवाल्वर से गोली मारने वाले 66 वर्षीय भतीजे को गिरफ्तार किया, रिवाल्वर भी बरामद की

कोतवाली चंपावत क्षेत्रान्तर्गत जमीनी विवाद में लाईसेन्सी रिवाल्वर से गोली मारकर जान से मारने का प्रयास करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

घटना प्रयुक्त .32 बोर लाईसेन्सी रिवाल्वर, 03 जिन्दा कारतूस तथा 01 खोखा कारतूस किया गया बरामद

दोनो पक्षों के विरूद्ध पूर्व में कोतवाल चम्पावत में किया गया धारा 107/116(3) सीआरपीसी के तहत चालानी कार्यवाही
चंपावत।

दिनांक 4फरवरी को जनपद चंपावत के कोतवाली चंपावत* क्षेत्र अंतर्गत वादिनी किरन तडागी द्वारा सूचना दी गई की उसके *पति दिनेश सिंह तड़ागी और अमित सिंह तड़ागी* आंगन में खड़े थे तभी *महेंद्र कुमार तड़ागी पुत्र राजेंद्र सिंह तड़ागी निवासी भैरवा वार्ड, चम्पावत (मोहल्ला लोहारिया साल ताला, उंचा पुल, थाना मुखानी, जनपद नैनीताल)* और उसका पुत्र अर्पित राय तडागी अचानक आए और अपनी *लाइसेंसी पिस्टल से मेरे पति के दिनेश सिंह तड़ागी को गोली मार* दी। मेरी पति की हालत बहुत गंभीर है जो अभी जिला *अस्पताल में भर्ती* है। महेंद्र सिंह तड़ागी और उसके बेटे द्वारा *पूर्व में भी हमारे ऊपर फायरिंग* की गई है।

उक्त सूचना पर कोतवाली चंपावत में मु0अ0 सं0 07/2025 अंतर्गत धारा 109 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना जारी की गई ।

*अभियुक्त महेन्द्र सिंह तड़ागी* को सुरक्षा के दृष्टिगत पूर्व* में ही बाद घटना कारित करने के कोतवाली चम्पावत लाया* गया। बाद पूछताछ अभियुक्त द्वारा उक्त घटना कारित करना स्वीकार* किया गया। प्रताप सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा *अभियुक्त की निशादेही* पर घटनास्थल पर पहुचकर जॉच की गयी तो घटना के चश्मदीद गवाह अमित सिंह तड़ागी द्वारा बताया गया कि महेन्द्र सिंह तड़ागी और दिनेश सिंह तड़ागी की लड़ाई के दौरान *अभियुक्त महेन्द्र सिंह से उनके द्वारा रिवाल्वर छीनकर सुरक्षा के दृष्टिगत अपने पास* रख दी थी ।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त महेन्द्र कुमार तड़ागी तथा गवाह अमित सिंह की निशानदेही पर गवाह अमित के घर से घटना में प्रयुक्त .32 बोर रिवाल्वर तथा 03 जिन्दा कारतूस तथा 01 खोखा कारतूस बरामद किये गये । मुकदमें में *प्राप्त साक्षों तथा अभियुक्त के इकबालिया जुर्म के आधार* पर अभियुक्त को समय 15.50 बजे *गिरफ्तार किया* गया । घटना में बरामद रिवाल्वर के आधार पर अभियोग में *30 आर्म्स एक्ट* की बढ़ात्तरी की गयी है। *विवेचक उ0नि0 ललित कुमार पाण्डेय व उ0नि0 सोनू सिंह,* प्रभारी फील्ड यूनिट के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा *मौके से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही* की गयी। अभियुक्त उपरोक्त से बरामद *शस्त्र लाईसेन्स जनपद नैनीताल* से जारी किया गया है।

अभियुक्त उपरोक्त तथा वादी पक्ष द्वारा *पूर्व से जमीन सम्बन्धी विवाद* था जिसमें कोतवाली चम्पावत पुलिस टीम द्वारा 20.02.2024 को अन्तर्गत *धारा107/116(3) सीआरपीसी में चालान* कर दोनो पक्षो को *पाबन्द किये जाने हेतु चालानी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को प्रेषित की गयी थी ।
पुछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उनका पूर्व से ही आपस में जमीनी विवाद था । पूर्व में भी हमारे बीच कई बार आपस में विवाद हुआ था । घटना के दिन भी दोनो पक्षों का जमीन को लेकर आपसी विवाद हुआ था।
पुलिस टीम में प्रताप सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावतउ0नि0 ललित पाण्डेय, (विवेचक),उ0नि0 सोनू सिंह, प्रभारी फील्ड यूनिट उ0नि0 निर्मल सिंह लटवाल, चौकी प्रभारी चल्थी
म0उ0नि0 राधिका भण्डारी, चौकी प्रभारी बाजार,
मुख्य आरक्षी भुवन वर्मा,मुख्य आरक्षी प्रकाश सिंह, फील्ड यूनिय,मुख्य आरक्षी नवीन कुमार, फील्ड यूनिट कानि. किशोर सिंह, चौकी बाजार शामिल रहे।

शेयर करे