April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

रामलीला मैदान लोहाघाट में 7फरवरी को होगा नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष और वार्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण

चंपावत। प्रदेश में नगर निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश की समस्त नगर पालिका, पंचायत व नगर निगमो को नए मेयर, नगरपालिका अध्यक्ष व नगरपंचायत अध्यक्ष के साथ-साथ पार्षद वह सभासद मिल चुके हैं।

लोहाघाट में 7 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से रामलीला मैदान लोहाघाट में नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा एवं उनके समस्त सभासदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, सभासद आरती देवी, सुरेश फर्त्याल, रेनू गड़कोटी, दीपा गोस्वामी, योगेश जोशी, खड़क सिंह व आशीष राय शपथ लेंगे इस बात की जानकारी नगर पालिका परिषद लोहाघाट के अधिशासी अधिकारी के द्वारा दी गई तथा उनके द्वारा नगर की संभ्रांत जनता से अधिक से अधिक संख्या में आकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम को भव्य व दिव्य बनाने की अपील की है वही शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर नगर में काफी उत्साह का माहौल है वही लोगों ने कहा 7 फरवरी से लोहाघाट पालिका का नया बोर्ड अस्तित्व में आ जाएगा। नव निर्वाचित पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने शपथ ग्रहण समारोह में लोहाघाट नगर के लोगों को आमंत्रण दिया है।

शेयर करे