राजकीय इंटर कॉलेज बापरु में ग्रैंड फिनाले का आयोजन
लोहाघाट। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के तत्वाधान में संचालित हो रहे कौशलम् कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बापरु में ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिमवत्स संस्था के सचिव डॉक्टर जी बी बिष्ट, सेवानिवृत्ति मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य, राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित राजेंद्र कुमार गडकोटी जी के दिशानिर्देशन एवं संचालन मनोहर लाल (स अ) कौशलम् कार्यक्रम के संदर्भदाता के द्वारा किया गया।
विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक अध्यनरत छात्र-छात्राओं हेतु 2 वर्षों से कौशलम् कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं को उद्यमशील मानसिकता एवं 21वीं सदी के कौशल का विकास हेतु संचालित किया जा रहे हैं।
एक वर्ष में छात्र-छात्राओं ने जो सीखा उसकी आज विद्यालय स्तर पर प्रदर्शनी लगाई गई छात्र-छात्राओं में इस में बढ़ चलकर भाग लिया। कक्षा 9 के 6 समूह ,कक्षा 10 के 6 समूह, कक्षा 11के 6 व कक्षा 12 के 5 समूह ने प्रदर्शनी में प्रतिभा किया। सभी छात्र-छात्राओं ने अपने हस्त निर्मित व्यंजन वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई। छात्र-छात्रा में बड़े उत्साह के साथ कुशलम् कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं।
प्रदर्शनी का निरीक्षण मुख्य अतिथि के साथ-साथ प्रवक्ता अंग्रेजी श्री छत्रपाल पटेल, चंद्र अधिकारी श्यामला पुनेठा, कृष्ण चन्द्र खर्कवाल के द्वारा किया गया।
कक्षा बार प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद 100 50-50 पुरस्कार दिए गए ।
कक्षा 9 में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः स्थान देवकी बोरा कोमल एवं ऋषभ राज ने प्राप्त किया।
कक्षा 10 इंदिरा गांधी सदन कल्पना चावला सदन लक्ष्मीबाई सदन में क्रमशः स्थान प्राप्त किया कक्षा 11 समूह संख्या 5 4 और 2 ने क्रमशः स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 12 में सर्वोच्च स्थान कु० काजल कु कमला, कु० अर्चना ने प्राप्त किया।
कौशलम् कार्यक्रम के प्रभारी प्रकाश राम टम्टा,पंचदेव
पांडे एवं श चित्रा खर्कवाल ने छात्र छात्राओं को पुरे वर्ष कार्यक्रम संचालित करवाया है।
इस अवसर पर प्रमोद सिंह, प्रकाश चंद्र जोशी श्री नरेंद्र राम टम्टा , जीवन चन्द्र, कृष्ण चंद्र जोशी उपस्थिति रहे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे