April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

शिवा ग्रुप ने कोरोना में अनाथ हो चुकी आदर्श कॉलोनी निवासी छात्रा की मदद के लिए बढ़ाया हाथ आमा को ₹25000 का चेक प्रदान किया

लोहाघाट। लोहाघाट के शिवा ग्रुप ने नगर की आदर्श कॉलोनी निवासी बहुगुणा परिवार की मदद के लिए हाथ आगे बढाया है। इस दौरान उन्होंने जनसहयोग के माध्यम से आर्थिक रुप से कमजोर परिवार को 25 हजार रुपये धनराशि का चैक प्रदान किया।

शिवा ग्रुप लोहाघाट के अध्यक्ष सूरज ढेक और कोषाध्यक्ष राज महर ने बताया कि आदर्श कालौनी में रहने वाली शिवानी बहुगुणा के माता-पिता का कोरोना काल के दौरान निधन होने के कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। उस वक्त भी शिवा ग्रुप ने परिवार की मदद की थी। उन्होंने बताया कि शिवानी की शादी होने वाली है। जिसके लिए ग्रुप ने जनसहयोग के माध्यम से 25 हजार रुपये की धनराशि का चैक शिवानी की आमा को प्रदान किया। ग्रुप के सदस्यों ने लोगों से परिवार की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया। मौके पर शिवा ग्रुप के अध्यक्ष सूरज ढेक, सचिव दीपक जोशी, कोषाध्यक्ष राज महर, सदस्य सुंदर सिंह बिष्ट, राकेश बोहरा, विमलेश था आदि मौजूद रहे।
मालूम हो कि शिवा ग्रुप बीते कई सालों से जिले में आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों की मदद के लिए आगे आता रहता है। लोगों ने युवाओं के इस ग्रुप के कार्यों की सराहना की है।

शेयर करे