April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

मीना बाजार वार्ड से खड़क सिंह की जीत होली मैदान में मनाया जश्न

चंपावत । मीना बाजार वार्ड में खड़क सिंह ने तीसरे प्रयास में जीत का स्वाद चख लिया है।
खड़क सिंह ने अपनी जीत पर सभी वार्ड वासियों का आभार जताया । उन्होंने कहा कि मीना बाजार वार्ड की समस्याओं को पूरजोर तरीके से उठाएंगे । उन्होंने कहा कि पूरे वार्ड के लोगों ने उन्हें सहयोग किया है जिसका वह तहे दिल से आभार जताते हैं। पूरे वार्ड में मिष्ठान वितरण कर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
शेयर करे