… जिला अध्यक्ष ने कहा पूर्व विधायक की टीम ने कारी दगाबाजी
… संगठन ऐसे कार्यकर्ताओं पर करेगा कार्यवाही
चंपावत। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन कठायत ने अपनी हार के लिए कांग्रेेस के कई वरिष्ठ एवं दिग्गज नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने पार्टी के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल का नाम लेते हुए गहरी नाराजगी जताई, साथ ही विजयी प्रत्याशी प्रेमा पांडेय को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनादेश का स्वागत करती है। कहा कि कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल की टीम ने भीतरघात किया। मतदान परिणाम आने के बाद प्रेस वार्ता में कठायत ने कहा कि पूर्व विधायक की टीम ने निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगा। पार्टी प्रत्याशी नीमा कठायत का साथ देने के बजाय विपक्षी के लिए प्रचार किया। पूर्व विधायक की वजह से पदाधिकारी कांग्रेस छोड़ रहे हैं।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल पर भीतरघात के लगाए आरोप

More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई