चंपावत।
प्रभावी आदर्श आचार संहिता के क्रम में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही जारी है।
थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत ऑल्टो कार रजि. नं.UK03TA 1267 में कुल 9.87 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए 3 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश निर्देश पर नगर निकाय स्थानीय सामान्य निर्वाचन 2024-25 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के क्रम में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के निर्देशो के क्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 5 जनवरी को कोतवाली टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत कोतवाली टनकपुर पुलिस टीम द्वारा ज्ञानखेड़ा हाईवे मुख्य मार्ग के पास सघन चैकिंग अभियान के दौरान ऑल्टो कार रजि.नं0 UK03TA 1267 में कुल 9.87 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए 3 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बन्ध में कोतवाली टनकपुर में मु.अ.सं. के अन्तर्गत धारा एन.डी.पी.एस.एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार संजय गंगवार उर्फ सूमो पुत्र कल्लू सिंह निवासी वार्ड नं. 7 नियर रोडवेज बस अड्डा टनकपुर उम्र 30 वर्ष मुजफ्फर हसन उर्फ समी पुत्र बदलू हसन निवासी मुख्य बाजार वार्ड नं. 8 थाना टनकपुर जनपद चम्पावत उम्र- 35 वर्ष
विवेक कुमार पुत्र स्व.राजेश कुमार निवासी वार्ड नं. 5 थाना टनकपुरचंपावत उम्र 28 वर्ष बरामदगी का विवरण अभियुक्त संजय गंगवार उपरोक्त के कब्जे से 4.48 ग्राम, अभियुक्त मुजफ्फर हसन के कब्जे से 3.1 ग्राम, अभियुक्त विवेक कुमार के कब्जे से 2.38 ग्राम कुल 9.87 ग्राम अवैध स्मैक घटना में प्रयुक्त ऑल्टो कार रजि0 नं.UK03TA 1267 को सीज कर दिया।
पुलिस टीम में व.उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह कोरंगा प्रभारी थाना टनकपुर उ.नि.पूरण तोमर प्रभारी चौकी मनिहारगोठ ,हे.का. हरिकिशन, कानि. 329 देवराज कानि. 271 उमेश गिरी शामिल रहे।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई