चंपावत। नगर निकाय चुनाव में शनिवार को भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडे का धुआंधार प्रचार अभियान चला। टोलियों में नगर के विभिन्न वार्डों में महिला कार्यकर्ता और युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रचार अभियान चलाया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद सामंत और जिला महामंत्री भाजपा मुकेश कलखुड़िया के नेतृत्व में चंपावत नगर के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में जाकर भाजपा प्रत्याशी प्रेमां पांडे के लिए वोट मांगे गए। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों से शिक्षित कर्मठ और जुझारू प्रत्याशी प्रेमां पांडे को वोट देने की अपील की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर प्रेमा पांडे को जनता का आशीर्वाद मिलता है तो मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की परिकल्पना आदर्श चंपावत को साकार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व वह जिले की सबसे बड़ी इकाई जिला पंचायत में अध्यक्ष पद पर रह चुकी है तथा उन्हें विकास कार्यों को कराने का लंबा अनुभव भी है।
भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडे ने कहा जनता का सहयोग मिला तो आदर्श चंपावत की परिकल्पना होगी साकार

More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई