ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत लोहाघाट क्षेत्र से 672.5 ग्राम चरस के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
लोहाघाट ।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम तथा तस्करी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियो को दिए थे। इसी क्रम में लोहाघाट क्षेत्र के अंतर्गत थाना लोहाघाट पुलिस तथा एस.ओ.जी. टीम ने देवराडी बैंड लोहाघाट से मोटर साईकिल सं0 UK05 D 0177 K.T.M. में अभियुक्त अरुण प्रकाश विश्वकर्मा पुत्र लक्ष्मण राम, नि0- बोरागोठ, थाना टनकपुर के कब्जे से 672.5 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया । आरोपी पर लोहाघाट थाने में धारा 8/20/60 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मुकदमापं जीकृत किया गया ।गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में व.उ.नि.चेतन रावत (थाना लोहाघाट)उ.नि. सोनू सिह (प्रभारी एएनटीएफ) अमर सिह(थाना लोहाघाट) , अशोक वर्मा शामिल रहे।
More Stories
खर्ककार्की ग्राम पंचायत के प्रशासक संदिग्ध अवस्था में लटके मिले
विशेषज्ञ चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को झेलनी पड़ी दुश्वारियां
चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित