उधम सिंह नगर /लोहाघाट। ग्राम प्रधान का भाई चरस तस्करी के आरोप में पकड़ा गया है। गदरपुर थाना पुलिस ने 1.016 किलो चरस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी लोहाघाट से सस्ती दरों में चरस खरीदकर ऊधम सिंह नगर में महंगे दाम में बेचता था। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। चंपावत पुलिस से संपर्क कर चरस के सप्लायर की तलाश की जा रही है।
ऊधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि रविवार रात गश्त पर गई गदरपुर पुलिस ने झगड़पुरी क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग की। पुलिस चेकिंग देखकर स्कूटी सवार युवक वापस मुड़ने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने पीछा करते हुए उसे दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से पुलिस को एक किलो से अधिक चरस मिली। अभियुक्त ने अपना नाम धीमरखेड़ा गदरपुर निवासी इकरार पुत्र अबरार बताया। लोहाघाट से नवीन नाम के व्यक्ति से 400 रुपये प्रति तोला चरस खरीदने की बात स्वीकारी। जिसे अभियुक्त 900 रुपये प्रति तोला बेचता है। एसएसपी ने बताया अभियुक्त ग्राम प्रधान का भाई है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष गदरपुर जसवीर सिंह चौहान, एसआइ मुकेश मिश्रा शामिल रहे।
More Stories
खर्ककार्की ग्राम पंचायत के प्रशासक संदिग्ध अवस्था में लटके मिले
विशेषज्ञ चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को झेलनी पड़ी दुश्वारियां
चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित