चंपावत।
गोरलचौड़ आवासी कॉलोनी में किंग कोबरा सांप दिखने से स्थानीय लोग दहशत में आ गए । तत्काल सांप दिखने सूचना वन विभाग को दी। आमतौर पर गरम जगह पाए जाने वाला किंग कोबरा सांप अत्यधिक जहरीला होता है।
डिप्टी रेंजर चतुर सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम एक घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद किंग कोबरा को पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा।
वन विभाग की टीम में चतुर भुवन, दिनेश,सौरभ, संजय,मोहन आदि शामिल रहे।
कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है। अक्सर लोग कोबरा और किंग कोबरा को एक समझ लेते हैं। दोनों का नाम मिलता-जुलता है, पर इनमें जमीन आसमान का अंतर है। कोबरा और किंग कोबरा सांप की अलग-अलग प्रजातियां हैं। इंडियन कोबरा सांप की लंबाई औसत 6-7 फीट तक होती है।जबकि किंग कोबरा औसत 6 मीटर (करीब 20 फीट) तक लंबा हो सकता है।
More Stories
खर्ककार्की ग्राम पंचायत के प्रशासक संदिग्ध अवस्था में लटके मिले
विशेषज्ञ चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को झेलनी पड़ी दुश्वारियां
चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित