स्नाटार नाइट के अन्य कलाकारों की प्रस्तुति भी लाजवाब रही कृष्ण राधा नृत्य ने मंच के अतिथियों और समिति सदस्यों को जमकर झुमाया नचाया। सांस्कृतिक दल के दशमी के कार्यक्रम शानदार रहे। रामनगर से आई सांस्कृतिक टीम के कृष्ण राधा नृत्य ने सभी दर्शकों में अजब उत्साह भर दिया। कार्यक्रम के अतिथि नरेंद्र लड़वाल, समिति संरक्षक डॉ. भुवन चंद्र जोशी, अध्यक्ष मनमोहन बोहरा ने भी दल के कलाकारों का उत्साह बढ़ाते हुए उनके साथ नृत्य किया। बांके बिहारी की देख छठा मेरो मन है गयो लता पटा… ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। चौकी ग्राम सभा में आयोजित हो रहे महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में भारी भीड़ उमड़ी। लगभग 5000 लोग पहली बार महोत्सव के कार्यक्रमों का आनंद लेते दिखाई दिए।
स्टार नाइट में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक इंदर आर्या ने तेरो लहंगा, गुलाबी शरारा, मातु माटु माटु, सांवरी सांवरी आदि गानों से सबको झुमा दिया। वहीं खुशी जोशी दिगारी ने अपने भजनों और झोड़ा झपेली से माहौल को खुशनुमा कर दिया। उनके द्वारा तू रुछी मैय्या तू रु छी, अल्मोड़ा अंग्रेज आयो टैक्सी में, मोहन तू बैठ र ये मेरा दिल मा, ओ चंदू ड्राइवर आदि गाने गए। सुरेंद्र प्रसाद सुरीला का ओ सरिता बैठ जा तू वड्डा गाड़ी में , हफ्ते में ऐतवार का दिन आदि गाने गए।
खुशी जोशी ने जिलाधिकारी और अन्य अतिथियों से भी गवाया भजन खुशी जोशी द्वारा प्रोग्राम के शुरुआत भजन से की और जिलाधिकारी नवीत पांडे से भी आग्रह किया गया और उन्होंने भी उनसे सुर मिलाए।। खुशी जोशी के भजन झोड़ा झपेली ने सभी महिलाओं को नृत्य और झूमने पे मजबूर किया। खुशी और इंदर ने तमाम प्रसिद्ध गीत गाकर मध्य रात्रि तक लोगों को अपनी जगह से हिलने नहीं दिया।
More Stories
खर्ककार्की ग्राम पंचायत के प्रशासक संदिग्ध अवस्था में लटके मिले
विशेषज्ञ चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को झेलनी पड़ी दुश्वारियां
चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित