April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

पुलिस और एसएसबी ने 6.61 ग्राम स्मैक के साथ 2 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चंपावत।

थाना टनकपुर पुलिस व SSB टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान के तहत 6.61 ग्राम स्मैक के साथ 2 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चंपावत । पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर नशे व मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत

दिनांक 12 अक्टूबर को कार्यवाही करते हुए खंडर नुमा मकान एनएचसी का पूर्व में कार्यालय रहा होगा स्टोन क्रेशर वाली रोड के पास से थाना टनकपुर पुलिस टीम व SSB टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान के तहत कुलदीप कश्यप पुत्र नन्हेंलाल निवासी टैक्सी स्टैंड टनकपुर जिला चम्पावत के कब्जे से 03.31 ग्राम अवैध स्मैक बरामद व राजन सक्सेना पुत्र उमेश सक्सेना निवासी शारदा चुंगी टनकपुर जनपद चंपावत के कब्जे से 3.30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त गण उपरोक्त के विरूद्ध थाना टनकपुर में FIR no 118/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम व SSB टीम उ.नि. ओम प्रकाश थाना टनकपुर,उपनिरीक्षक अरुण कुमार SSB, हे.का. कमल कुमार थाना टनकपुर, का. महेश कुमार थाना टनकपुर,कांस्टेबल पुनीत कुमार कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह SSB शामिल रहे।

 

शेयर करे