-सड़क बनने से जौलजीबी-टनकपुर हाईवे से जुडेगा सीमांत क्षेत्र
-मुख्यमंत्री धामी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान की थी सड़क निर्माण की घोषणा
-क्षेत्र की 20 हजार से अधिक की आबादी को मिलेगा लाभ
चंपावत । जिले के सीमांत तामली से रूपालीगाड तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा और विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया और रिबन काट कर सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि तामली रूपालीगाड सड़क सीमांत क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
तामली-रूपालीगाड सड़क का निर्माण विधायक निधि से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री और क्षेत्र के विधायक पुष्कर सिंह धामी ने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान तामली से रूपालीगाड तक सड़क बनाए जाने का ऐलान किया था। इस महत्वाकांक्षी सड़क के बनने से सीमांत क्षेत्र का जुड़ाव जौलजीबी-टनकपुर हाईवे से हो जाएगा। जिससे क्षेत्र के लोगों को टनकपुर-बनबसा के मैदानी क्षेत्र तक पहुंचने के लिए बहुत कम दूरी तय करनी पड़ेगी। सड़क के बनने से तामली, रायल, पोलप, बचकोट, कर्ण, कंडोला, चामी, नगछयूला, कारी, सिमियाउरी, अम्बेडकर ग्राम नाग, बिरमोला आदि गांवों की 20 हजार से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा। सड़क के भूमि पूजन अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिलीप सिंह महर, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश बोहरा, क्षेत्र पंचायत मनोज जोशी, शैलेश जोशी,ग्राम प्रधान गणेश जोशी, देवेंद्र जोशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
More Stories
खर्ककार्की ग्राम पंचायत के प्रशासक संदिग्ध अवस्था में लटके मिले
विशेषज्ञ चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को झेलनी पड़ी दुश्वारियां
चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित