चंपावत। चंपावत से लोहाघाट के बीच में आज सुबह मानेश्वर के समीप व्यू प्वाइंट के पास पेड़ और भारी मलबा गिरने से यातायात बाधित हो गया है। इस दौरान चंपावत कलेक्ट्रेट, जिला अस्पताल में तैनात कई कर्मचारी जाम में फंस गए। 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से एनएच में कई स्थान पर भूस्खलन हो रहा है। जिला अस्पताल में जनऔषधि केंद्र संचालित कर रहे सुनील खर्कवाल ने बताया कि आज शुक्रवार को 9:30 बजे करीब वह जिला अस्पताल जा रहे थे इसी दौरान व्यू प्वाइंट के समीप पेड़ और मलबा सड़क पर आ गया जिसकी सूचना तत्काल लोगों ने आपदा कंट्रोल को दे दी। सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
चंपावत और लोहाघाट के बीच में मानेश्वर के समीप व्यू प्वाइंट के पास आया भारी मलबा एनएच बंद

More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई