April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

निलंबित शिक्षक घिसियावन की गिरफ्तारी की मांग, सीईओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे कर्मचारी

अभी भी नहीं हुई कार्रवाई तो लड़ी जाएगी आर पार की लड़ाई। चंपावत। मल्लाभैंसकोट राजकीय इंटर कॉलेज, पिथौरागढ़ से निलंबित शिक्षक घिसियावन प्रसाद जिज्ञासु द्वारा दो दबंगों के साथ मिलकर मुख्य शिक्षा अधिकारी पिथौरागढ़ को धमकाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, निलंबित शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक सप्ताह से अधिक समय से कर्मचारी एवं शिक्षक पूरे कुमाऊं मंडल में धरने पर बैठे हुए हैं। चंपावत में भी कर्मचारी एवं शिक्षक संगठन, आज मंगलवार को  मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में धरने पर बैठे। एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के जनपद अध्यक्ष नागेंद्र जोशी की अध्यक्षता एवं हिमांशु मुरारी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में सभी कर्मचारी एवं शिक्षकों ने एक स्वर में ऐसे विवादित शिक्षक को जिले से बाहर सम्बद्ध करने तथा अबिलम्ब गिरफ्तार करने की मांग की आज कार्यक्रम में राजकीय शिक्षक संगठन चंपावत इकाई के अध्यक्ष जगदीश सिंह अधिकारी सचिव इंदुवर जोशी, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिला महामंत्री बंशीधर थ्वाल, फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन के जनपदीय सचिव जीवन चंद्र ओली, नवीन चंद्र पुनेठा,रविंद्र सिंह चंदेल, ललित मोहन चतुर्वेदी, शोवन सिंह, संदीप मेहता, मिंटू सिंह राणा, नवल कालाकोटी, सुरेंद्र गोस्वामी, विमलाजोशी, भूपेंद्र सिंह देव ताऊ, संतोष कुमार उप्रेती, मालविका पंत, कैलाश नाथ महंत हरी विनोद पंत उपस्थित रहे।

शेयर करे