April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

11 मिनट तक खेली गई बग्वाल, गहड़वाल खाम के पूरे बग्वाली वीरों के पहुंचने से पहले बग्वाल शुरू होने को लेकर हुआ विवाद

चंपावत। देवीधुरा स्थित मां वाराही धाम में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध बग्वाल मेले में इस बार बग्वाल 11 मिनट तक खेली गई । जिसमें 50000 से अधिक लोग बग्वाल के साक्षी बने।

सीएम धामी ने बग्वाल मेले में प्रतिभाग किया। बग्वाल में 120 लोग घायल हुवे जिनका मंदिर परिसर में ही उपचार किया गया। सीएम धामी ने कहा बग्वाल मेला हमारी लोक संस्कृति, आस्था और परंपराओं का संगम है मुख्यमंत्री। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने माँ वाराही मंदिर में घंटी चढ़ाई तथा राज्य की खुशहाली एवं तरक्की की कामना की।  मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि देवभूमि के कण-कण में देवताओं का वास है। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार देवभूमि की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के साथ ही पौराणिक स्थलों का भी संवर्धन कर रही है। मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत कुमाऊं क्षेत्र के पौराणिक मंदिरों का सौंदर्यीकरण हो रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोक कलाकार गिरीश बरगली द्वारा तैयार “जय मां वाराही” वीडियो को लांच किया।

बग्वाल समाप्त होते ही मचा बवाल

बग्वाल में गहड़वाल खाम के पूरे बग्वाली वीरों के पहुंचने से पहले  बग्वाल शुरूहो गई । बग्वाल समाप्त होते ही खाम के लोगों ने  अपनी नाराजगी व्यक्ति की बहुत देर तक मंदिर परिसर में गहड़वाल खाम के लोग बग्वाल जल्दी शुरू कराने का विरोध जताते रहे। वहीं पीठाचार्य कीर्ति बल्लभ शास्त्री ने सभी खाम के मुखियाओं को बुलाकर जैसे तैसे विरोध को शांत कराया। गहड़वाल खाम त्रिलोक सिंह के स्थान पर  प्रतिनिधित्व कर खाम का प्रतिनिधित्व कर रहे दीपक बिष्ट ने बताया कि अगले साल से बग्वाल में राजनीतिक कार्यक्रम नहीं करने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष  ज्योति राय, विधायक  खुशाल सिंह अधिकारी, विधायक राम सिंह कैड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष  निर्मल महरा, पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र सिंह पाल, उपाध्यक्ष सेतु राजशेखर जोशी, बाराही मंदिर समिति संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया , ब्लॉक प्रमुख सुमन लता, अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

शेयर करे