चंपावत। पुलिस ने स्मैक के साथ दो युवकों को पकड़ा है। मंगलवार को कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी।इस दौरान एनएच में धौन क्षेत्र के दो युवक बाइक से आ रहे थे पुलिस को देख भागने लगे लेकिन पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों को दबोच लिया।
पुलिस ने जब दोनों की तलाशी ली तो निखिल तड़ागी और विकास कुमार पवार के पास से 10.72 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों ही आरोपी चंपावत नगर के ही रहने वाले हैं । दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में एनटीएफ के एसआई सोनू सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक ललित पांडे, मनोज बेरी, संजय कुमार शामिल रहे।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई