April 25, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

सिमल्टा में आंगन में पहुंचा किंग कोबरा, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

सिमल्टा में आंगन में पहुंचा किंग कोबरा
चंपावत। आम तौर पर मैदानी क्षेत्र और गर्म जगह पर पाया जाने वाला दुर्लभ प्रजाति का सांप किंग कोबरा अब पहाड़ में दिखने लगा है। किंग कोबरा सांप के सिमल्टा गांव में मिलने से ग्रामीण नदहशत में हैं । वन विभाग की टीम भी ठंडी जगह में किंग कोबरा मिलने से आश्चर्यचकित हैं वहीं लोग भी हैरान हैं। ग्राम प्रधान गिरीश पालीवाल ने वन विभाग को सांप दिखने की सूचना दी। किंग कोबरा दिखने से ग्रामीण दहशत में हैं। किंग कोबरा 7 से 8 फिट का बताया जा रहा है।
सांप को रेस्क्यू करने वालों में वनरक्षक भुवन भट्ट, दीपक भट्ट, निशा मेहता, दीपक,मोहन सिंह आदि शामिल रहे।

शेयर करे