
मंगलवार को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या स्वामी विवेकानंद अद्वैत आश्रम मायावती आयीं। उन्होंने कहा कि अद्वैत आश्रम ध्यान और योग के लिए बहुत सुंदर स्थान है। इसका प्रचार प्रसार और बढाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मायावती आश्रम के साथ कोलीढेक झील भी आकर्षण का केन्द्र बन गया है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री को भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी ने छमनियां स्टेडियम में रुके हुए कार्य को पूरा करने और प्रेम नगर से पॉलीटेक्निक सातखाल मार्ग बनाने की मांग की। इधर भाजयुमो के जिला महामंत्री व झूमाधुरी मंदिर समिति के सक्रिय सदस्य गंगा सिंह पाटनी ने झूमाधुरी मंदिर मेला स्थल पर सुरक्षा दीवार, चाहरदिवारी बनाने के लिए जिला योजना में रखने की मांग की। कैबिनेट मंत्री ने जल्द छमनियां स्टेडियम में रुके कार्य और बालिका स्पोट्स कॉलेज निर्माण कार्य जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बाराकोट ब्लाक प्रमुख विनिता फत्र्याल,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, अर्जुन माहरा, लोहित खोलिया, सोनू चौबे, नीरज माहरा,सूरज कुमार, राजू नरियाल आदि मौजूद रहे।
More Stories
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक कर्मचारियों का जंतर मंतर में होगा धरना प्रदर्शन
लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने नजूल भूमि को फ्री होल्ड करने सहित नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा
पाटन पाटनी में तेंदुए ने रात्रि में गौशाला में घुसकर बछड़े को उतारा मौत के घाट