चंपावत।
चम्पावत व टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत लोगों से लगभग 04.53 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले 03 साईबर ठगो को चण्डीगढ़, राजस्थान व दिल्ली राज्य से गिरफ्तार किया । नोटिस तामील कराये गये ठगी करने मे प्रयोग किये गये 04 मोबाईल फोन जब्त किए पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर साइबर ठगी के मामलों कार्रवाई करते हुए चम्पावत तथा टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात साइबर ठगो द्वारा 3 व्यक्तियो से 4,53,600/रू
की ऑनलाइन ठगी की गई थी। जिस सम्बन्ध में चम्पावत तथा टनकपुर* में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना चल रही थी।
ऑनलाइन ठगी के मामलो में प्रकाश में आये अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर पर अपर उप निरीक्षक बुद्धि बल्ल्ब जोशी, थाना टनकपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चण्डीगढ़, राजस्थान व दिल्ली राज्य भेजा गया। सुरागरसी पतारसी करते हुए ऑनलाईन ठगी करने वाले 3 अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुए नोटिस तामील कराये गया तथा घटना के समय प्रयोग किये गये 4 मोबाईल फोनो को जब्त किया गया। अभियुक्त जितेन्द्र पुत्र अनिल कुमार,निवासी म0न0 223, खसरा न0-14/17 गली न-09 नियर राधाकृष्ण मन्दिर चन्द्रविहार, वेस्ट संतनगर बुराजी उत्तरी दिल्ली । 1,75,000/रू0 की ऑनलाईन ठगी । दूसरे अभियुक्त सहकुल खान पुत्र छोटेखान,* निवासी पृथ्वीपुरा, थाना मालाखेड़ा, जिला अलवर, राजस्थान । 90,000/रू0 की ऑनलाईन ठगी।
तीसरे अभियुक्तमनवीर सिंह पुत्र कर्मजीत सिंह,* निवासी मल्ला, तहसील जगरांव, थाना जगराव, जिला लुधियाना पंजाब हाल म0न0-03 लग्जरी विला सेक्टर 123, खरड़, जिला रोपड़ पंजाब । 1,88,600/रू0 की ऑनलाईन ठगी।
पुलिस टीम में
01- अ0उ0नि0 बुद्धि बल्लभ जोशी, थाना टनकपुर
02-हे0का0 खड़क सिंह थाना टनकपुर
03- कानि0 गिरिश भट्ट, सर्विलांस
04-कानि0 विनोद जोशी, सर्विलांस
*टेक्निकल टीम-*
01-म0उ0नि0 मीनाक्षी नौटियाल, प्रभारी साईबर सैल चम्पावत
02-हे0कानि0 बिहारीलाल, साईबर सैल टनकपुर
03-हे0कानि0 सद्दाम हुसैन, साईबर सैल चम्पावत
04-म0कानि0 रेनू खत्री, साईबर सैल टनकपुर
05-म0कानि0 आशा गोस्वामी, साईबर सैल चम्पावत
शामिल रहे
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे