April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

बाराकोट के डोबाभागू में गुलदार की दहशत, ग्रामीणों ने पिंजरा लगाने की मांग उठाई

बाराकोट के डोबाभागू में गुलदार की दहशत, पिजड़ा लगाने की मांग उठाई
लोहाघाट। डोबाभागू बाराकोट में गुलदार की दहशत, ग्रामीणों ने गश्त पर आई वन विभाग की टीम से पिंजरा लगाने की मांग उठाई।
मंगलवार को डोबाभागू बाराकोट में गुलदार की दहशत के चलते काली कुमाऊं रेंज की टीम ने गांव में गश्त की। वन बीट अधिकारी राजेन्द्र भट्ट के नेतृत्व में वन आरक्षी ललित मोहन जोशी, केशव पांडेय ने ग्रामीणों को गुलदार की दस्तक के चलते सजग रहने के लिए कहा। उन्होंने घरों के आसपास साफ-सफाई करने के लिए कहा। ग्राम प्रधान हेमा देवी, बलदेव तिवारी, जगदीश तिवारी, बसंती तिवारी, राधा तिवारी, उमेश तिवारी आदि ने बताया कि गांव में कई महीनों से गुलदार ने कई मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया है। उन्होंने बताया कि दिन के वक्त भी गुलदार गांव में दिखाई दे रहा है। जिससे अकेले आने जाने में लोग घबरा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि चार महीने पहले वन विभाग से गांव में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग उठाई थी। अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द पिंजरा न लगाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

शेयर करे