चंपावत।
मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में जिला प्रभारी मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वर्ष 2024-25 की वार्षिक जिला योजना कुल निर्धारित रुपये 58 करोड़ 36 लाख 10 हजार (5836.10) को अनुमोदित किया गया। बैठक में विभागवार प्रस्तावित जिला योजना की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों जिसमें मत्स्य, रेशम, सहकारिता, सामुदायिक विकास, लघु सिंचाई, राजकीय सिंचाई, उरेडा, पर्यटन, कला एवं संस्कृति, खेल, युवा कल्याण, पेयजल, सड़क निर्माण, अनुसूचित जाति कल्याण, पंचायती राज व बाल विकास विभाग में गत वर्ष की तुलना में धनराशि बढ़ाते हुए अनुमोदन किया गया है। योजनाओं में पूंजीगत निर्माण को अधिक महत्व दिया गया है। पुराने कार्यों को पूर्ण करने, स्वरोजगार को बढ़ाए जाने के अतिरिक्त नए कार्य ऐसे लिए गए हैं जो 2 वर्ष में पूर्ण हो जाय।
बैठक में जनपद प्रभारी मंत्री, जिला योजना समिति के सदस्यों एवं प्रथम बार जिला योजना की बैठक में उपस्थित जिले के प्रभारी सचिव चंद्रेश यादव का स्वागत करते हुए जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा वार्षिक जिला योजना 2024-25 हेतु कुल 36 विभागों द्वारा प्रस्तावित मदवार योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में विकास हेतु सभी सदस्यों से वार्ता आदि करते हुए चम्पावत जिले को एक आदर्श जिला बनाने हेतु प्रस्ताव लिए गए हैं,जिन्हें बैठक में प्रस्तुत किया गया। उन्होंने अवगत कराया कि गत वर्ष की जिला योजना 5401.87 लाख की तुलना में इस वर्ष 435 लाख कुल 8 प्रतिशत जिला योजना बढ़ी है। बचनबद्ध, स्वरोजगार मानदेय, चालू कार्यों को पूर्ण करने में प्राथमिकता दी गई है। बैठक में कुल 58 करोड, 36 लाख, 10 हजार का परिव्यय अनुमोदित किया गया। जिसमें विगत वर्ष के सापेक्ष लगभग 8.0 प्रतिशत की वृद्वि की गई है। जनपद के अनुमोदित परिव्यय में सामान्य मद में 47 करोड 70 लाख 80 हजार, स्पेशल कम्पोनेंट सब प्लान (एससीएसपी) में 10 करोड 21 लाख तथा ट्राइबल सब प्लान में 44 लाख 30 हजार का परिव्यय अनुमोदित किया गया।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि चम्पावत को आदर्श जिला बनाए जाने में इन अनुमोदित योजनाओं का शतप्रतिशत धरातल में उतरना महत्पूर्ण है। इसके लिए अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी व मनोयोग के साथ कार्य करें। प्रत्येक विभाग जिले के विकास के लिए अभिनव प्रयास करें। इस हेतु जन प्रतिनिधियों से भी सुझाव व सहयोग लिया जाय।जिले की आर्थिकी को बढ़ाए जाने हेतु स्वरोजगार परख योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए इस क्षेत्र में कार्य करें। जिला योजना के अन्तर्गत प्रमुख विभागों कृषि विभाग को 50 लाख, उद्यान विभाग 3 करोड 25 लाख, पशुपालन 1 करोड 50 लाख, मत्स्य 1 करोड 50 लाख, ग्राम्य विकास को 1 करोड, राजकीय सिंचाई को 1 करोड 75 लाख, लघु सिंचाई 90 लाख, लोनिवि को 10 करोड 52 लाख, पर्यटन 3 करोड 75 लाख, खेल 98 लाख, युवा कल्याण 4 करोड 45 लाख,चिकित्सा 80 लाख पेयजल निगम 95 लाख, जल संस्थान 6 करोड, बाल विकास 66 लाख, माध्यमिक शिक्षा 1 करोड 90 लाख, प्राथमिक शिक्षा 1 करोड 75 लाख, उरेडा 1 करोड 25 लाख, नलकूप 3 करोड 6 लाख तथा डेरी विकास विभाग को 95 लाख की धनराशि की योजनाओं का अनुमोदन किया गया। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, विधायक लोहाघाट खुशाल सिंह अधिकारी, विधायक चम्पावत प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, दीपक रजवार, क्षेत्र प्रमुख चम्पावत रेखा देवी, बाराकोट विनीता फर्त्याल, पाटी सुमनलता, जिले के प्रभारी सचिव चंद्रेश यादव, जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, सीडीओ संजय कुमार सिंह, डीईएसटीओ दीप्तकीर्ति तिवारी सहित जिला योजना समिति के सदस्य व विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे