चंपावत विधानसभा में पहले राउंड में अजय टम्टा को 2245 प्रदीप टम्टा को 383 मत मिले हैं। वही लोहाघाट में पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा को 2686 मत मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को 763 मत मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा पहले राउंड से लीड बनाए हुए हैं। दोनों विधानसभाओं में 3785 मतों से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा आगे चल रहे हैं।
3785 मतों से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा आगे

More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई