April 25, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

3785 मतों से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा आगे

चंपावत विधानसभा में पहले राउंड में अजय टम्टा को 2245 प्रदीप टम्टा को 383 मत मिले हैं। वही लोहाघाट में पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा को 2686 मत मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को 763 मत मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा पहले राउंड से लीड बनाए हुए हैं। दोनों विधानसभाओं में 3785 मतों से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा आगे चल रहे हैं।

शेयर करे