चंपावत जिले में दोनों विधानसभाओं में मतगणना समाप्त हो गई है । भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा से 51578 से आगे चल रहे हैं।
सभी राउंड की मतगणना समाप्त हो गई है।
लोहाघाट सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा 25314 आगे है और चंपावत सीट से 26264 मतों से आगे हैं।
चंपावत जिले में दोनों विधानसभाओं में मतगणना समाप्त हो गई है। सभी राउंड की मतगणना समाप्त हो गई है।
लोहाघाट सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा 25314 आगे हैं
और चंपावत सीट से 26264 मतों से आगे हैं।
नोटा को जिले में 2553 मत मिले।
More Stories
सुरक्षा दीवार के लिए लोनिवि के पास बजट नहीं, दुधपोखरा सड़क में भूस्खलन से आवासीय भवन को खतरा
योग विज्ञान विभाग एस.एस.जे. विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में देश विदेश के विशेषज्ञ करेंगे
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन