April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

अब रसोई गैस डिलेवरी के वक्त भी हो जाएगी ई केवाईसी, भीड़ को देखते हुए लिया निर्णय

लोहाघाट। नगर लोहाघाट में रसोई गैस सिलेंडर के लिए ई केवाईसी करवाने को लेकर सुबह से भीड़ लगने के साथ सड़क में जाम की स्थिति बन गई। जनप्रनिधियों ने गैस एजेंसी कार्यालय में जाकर नगर के हर वार्ड और गांव में शिविर लगाने की मांग उठाई।
मंगलवार सुबह से ही गैस एजेंसी में दूर दराज और नगर के लोगों की ई केवाईसी करवाने के लिए भीड़ जमा हो गई। भीड़ बढने के साथ मुख्य सड़क पर जाम के हालात पैदा हो गए। भीड़ बढते देख निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के साथ अन्य लोग गैस एजेंसी जा पहुंचे। उन्होंने गैस एजेंसी प्रबंधक से बढती भीड़ को देखते हुए नगर लोहाघाट के हर वार्ड और गांवों में शिविर लगाकर लोगों की ई केवाईसी करने की मांग उठाई। निवर्तमान पालिका अध्यक्ष वर्मा ने कहा कि जब तक लोगों की ई केवाईसी नहीं हो जाती है, तब तक उन्होंने रसोई गैस सिलेंडर भी दिया जाए। प्रभारी गैस एजेंसी प्रबंधक उमेश बिष्ट ने बताया कि गैस एजेंसी के साथ जिस क्षेत्र में रसोई गैस वितरित हो रही है, वहां पर भी लोगों की ई केवाईसी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिसकी अभी ई केवाईसी नहीं हो पाई है, उन्हें भी सिलेंडर दिए जा रहे हैं और उन्हें जल्द ही ई केवाईसी के लिए बताया भी जा रहा है। इस मौके पर भैरव राय, जीवन गहतोड़ी, राजू ढेक, चन्द्रशेखर जोशी, एलएम जोशी, दीपक नाथ गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

शेयर करे