April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

आपदाग्रस्त बैड़ाबैडवाल का भूवैज्ञानिक और राजस्व विभाग ने किया निरीक्षण

आपदाग्रस्त बैड़ाबैडवाल का भूवैज्ञानिक और राजस्व विभाग ने किया निरीक्ष
लोहाघाट। आपदा की चपेट में आए बाराकोट के बैड़ाबैडवाल में भूवैज्ञानिकों और राजस्व विभाग ने भूगर्भीय सर्वेक्षण किया। इस दौरान भूवैज्ञानिकों ने सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की।
सहायक भूवैज्ञानिक डॉ. हरीश बिष्ट के साथ कानूनगो छत्र सिंह बोहरा, पटवारी दीपक बोहरा और राजीव माहरा ने बैड़ाबैडवाल के चमनपुर और भनखोला तोक का निरीक्षण कर भूगर्भीय सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार की। ग्राम प्रधान मीनाक्षी जोशी और नवीन जोशी ने बताया कि वर्ष 2007 और वर्ष 2013 में बैड़ाबैडवाल के चमनपुर और भनखोला तोक में आपदा आयी थी। जिससे गांव के कई भवन खतरे की जद में आ गए हैं। खतरे को देखते हुए कई लोगों ने गांव से पलायन कर दूसरी जगह शरण ली है। ग्राम प्रधान ने बताया कि लंबे समय से शासन से आपदा से प्रभावित लोग विस्थापन की मांग कर करे हैं। उन्होंने बताया कि चमनपुर में 30 और भनखोला में 50 परिवार खौफ के साए में रहने को मजबूर हैं। सहायक भूवैज्ञानिक डॉ. बिष्ट ने बताया कि बैड़ाबैडवाल में चमनपुर और भनखोला में भूगर्भीय सर्वेक्षण की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जिसे डीएम को सोंपी जाएगी।
:::फोटो। 7cpt1पी
परिचय। बाराकोट के बैड़ाबैडवाल में भूवैज्ञानिकों और राजस्व विभाग की टीम ने भूगर्भीय सर्वेक्षण किया।

शेयर करे